होम डिलीवरी से आ रहे गैस एजेंसी के पिकअप चालक से लूट
रेवती (बलिया) शुक्रवार को अपराह्न मूनछपरा गांव से होम डिलीवरी कर वापस आ रहे इंडेन गैस के पिकअप चालक छेड़ी गांव निवासी राकेश पासवान से नौवाबारा कुआंपीपर संपर्क मार्ग पर दो बाईक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने कट्टा दिखाकर 17794 रूपए नगद व मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
पिकअप चालक राकेश पासवान ने बताया कि नौवाबारा कुआंपीपर संपर्क मार्ग पर जैसे ही आगे बढ़ा नीचे खड़े दो बदमाशों ने हाथ देकर गाड़ी रोकवा दिया। बगल मे खड़े तीसरे बदमाश ने सिर पर कट्टा दिखाकर नगदी व मोबाइल लूट लिया। मुंह में गमझा लपेटे दो बाईकों पर तीन-तीन की संख्या में आए बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। डायल 112 पर सूचना मिलते ही सीओ बैरिया फहीम कुरैशी, थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना के बाबत पीडित से पूछताछ की। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
पुनीत केशरी
No comments