खेल दिवस पर छात्र परिषद का द होराइजन में हुआ चुनाव, अलंकरण समारोह कर विजयी उम्मीदवारों को किया गया सम्मानित
गड़वार (बलिया) भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश तथा लोकतंत्र की जननी के रूप में जाना जाता है। लोकतंत्र की नर्सरी के रूप में शुक्रवार को द हराइजन स्कूल के प्रांगण में छात्र परिषद का चुनाव व अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस चुनाव में छात्राओं ने लोकतांत्रिक तरीके से अपने उम्मीदवारों का चयन किया। हेड बाय के पद पर शिवम यादव तथा हेड गर्ल के पद पर पलक सिंह को निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एस.सिंह ने विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई तथा उनके पद के अनुसार जिम्मेदारियां को निभाने और स्कूल के हित में कार्य करने के लिए वचन दिया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि कुंवर सिंह महाविद्यालय के प्रोफेसर डा.विमल कुमार यादव रहे। कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी पूजन और मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति पर पुष्प चढ़ाकर किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य एस. सिंह ने उनको बुके व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। छात्र परिषद के सदस्यों के रूप मे रेड हाउस कप्तान मोहम्मद इरफान अख्तर ब्लू हाउस कैप्टन अंकित यादव ग्रीन हाउस कप्तान सौरव यादव पीला हाउस कैप्टन अनन्या सिंह वाइस कैप्टन आराध्या नितिशा पांडेय,शांभवी विश्वजीत तथा चारो हाउस में प्रीफेक्ट कभी चयन मुख्य रूप से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय
No comments