आम बेचने के विवाद में ऑटो चालक पर हमला, हालत नाजुक
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चकिया तिराहे पर खराब आम बेचने को लेकर हुए विवाद में एक ऑटो चालक पर 25 लोगों ने लाठी-डंडों और भारी बाट से हमला कर दिया। हमले में चालक को गंभीर चोटें आईं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।मुगलचक अलीनगर निवासी मोहम्मद नफीस ने बताया कि वह नमाज के लिए जाते समय चकिया तिराहे पर आम खरीदने रुके थे। दुकानदार द्वारा खराब आम देने का विरोध करने पर विवाद शुरू हुआ। दुकानदार ने गाली-गलौज की और अपने साथियों को बुला लिया। मुकेश सोनकर, गुलाब सोनकर, उमेश सहित करीब 25 लोगों ने नफीस पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।घटना चकिया तिराहा पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर दूर हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में कुछ लोग अक्सर मारपीट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। घायल नफीस का इलाज भोगवार मेडिकल में चल रहा है।थाना प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित के परिवार में दहशत का माहौल है।
By- Dhiraj Singh
No comments