हॉकी व फुटबाल में स्टेडियम की खिताबी जीत
बलिया । जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल एवं हॉकी प्रतियोगिता में स्टेडियम की टीम ने खिताबी जीत दर्ज की। दोनों खेलों के फाइनल मुकाबले शुक्रवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए। इसके पूर्व हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार सिंह ने किया। हॉकी में कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया।
उद्घाटन मुकाबले में सनबीम स्कूल अगरसंडा ने विहान विद्यापीठ को 5-1 से पराजित किया। दूसरे मुकाबले में विहान विद्यापीठ बी ने जमुना राम मेमोरियल स्कूल को 1-0 से पराजित किया। फाइनल मुकाबले स्टेडियम व विहान बी के मध्य खेला गया जहां स्टेडियम की टीम 3-0 से विजेता हुई। निर्णायक की भूमिका सरदार मोहम्मद अफजल, इमरान, रेयाज, अंकुर गुप्ता, रोहित भारद्वाज आदि ने निभाई।
फुटबाल फाइनल में स्टेडियम ने दी सनबीम को मात
बलिया । जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला गया। जहां बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में स्टेडियम ने सनबीम स्कूल अगरसंडा को 1-0 से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल सनबीम स्कूल अगरसंडा और देवस्थली विद्यापीठ के मध्य खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं, टाईब्रेकर में सनबीम ने 3-2 से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में स्टेडियम ने विहान विद्यापीठ को 2-1 से पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया।
निर्णायक की भूमिका जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार सिंह, अमल कुंवर, मोहम्मद गयासुद्दीन, चंद्रकांत राय, जमाल अख्तर आदि ने निभाई। पुरस्कार वितरण समारोह में कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को सम्मानित किया। क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान अवधेश सिंह, सचिदानंद राय, रोहित भारद्वाज, अजय राज सिंह, हसरत अली आदि उपस्थित रहे। संचालन मोहम्मद जावेद अख्तर ने किया।
By- Dhiraj Singh
No comments