Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पिकअप पर लदी 173 पेटी विभिन्न ब्रांडों के अंग्रेजी शराब को बैरिया पुलिस ने किया बरामद, पिकअप जप्त, वाहन स्वामी पर एफआईआर

 



बलिया : बैरिया पुलिस ने पिकअप पर लदी 173 पेटी विभिन्न ब्रांडों के अंग्रेजी शराब जिसका मूल्य लगभग 13 लाख 40 हजार रुपए है रविवार की रात नीलम देवी महाविद्यालय धतुरी टोला के निकट से बरामद किया गया।

चौकी इंचार्ज बैरिया एसके सोनकर ने बताया कि रविवार की रात को मोबाइल पर फोन आया कि तस्करी के लिए पिकअप से लादकर जयप्रकाश नगर की तरफ ले जा रहे शराब को हमलोगों ने पकड़ा है आपलोग मौके पर आइए। जब पुलिस मौके पर पहुँची तो देखा नीलम देवी महाविद्यालय से दो सौ मीटर उत्तर रोड पर कुछ युवक पिकअप को घेर कर खड़े है। सहयोगियों के साथ मैने चेक किया तो उक्त पिकअप पर विभिन्न ब्रांडों के 173 पेटी अंग्रेजी शराब लदा हुआ है जांच के क्रम में एक दो पेटी शराब ग्रामीण पिकअप से निकालकर भाग खड़े हुए जिसके बाद पिकअप को थाने लाया गया जांच किया गया तो पिकअप में चार पेटी बेलेंडर प्राइड, 81 पेटी रॉयल स्टेग, 88 पेटी ऑफ्टर डार्क ब्लू शराब लदा हुआ था जिसका कुल मूल्य 13 लाख 40 हजार रुपये बताई जाती हैं। बरामदगी में चौकी इंचार्ज बैरिया के अलावा उपनिरीक्षक विमलेश पांडेय, दिवान देवाश्रय, रामअवध, सिपाही सोनू यादव व आदित्य प्रताप श्रेयांस शामिल रहे । वाहन स्वामी सोनू कुमार पुत्र योगेंद्र ग्राम मोहल्ला जगदीशपुर कोतवाली बलिया के खिलाफ सबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई हैं।



By- Dhiraj Singh

No comments