Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती बाजार में रात 10 बजें तक बंद हो जाएंगी दुकानें



 रेवती (बलिया) रेवती बीज गोदाम मार्ग पर सब्जी मंडी के समीप आए दिन युवकों के कुछ गुटों में मारपीट की घटनाओं को देखते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा सोमवार की शाम एलाउंसमेंट किया गया कि रात 9 तक सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर लें। इस घोषणा से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मंगलवार को दिन में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र से भेट कर इस संबंध में चर्चा की। आपसी सहमति से एक मानक तय हुआ कि विशेष परिस्थिति व त्यौहार के दिन को छोड़कर शेष दिन सभी दुकानें रात 10 बजे तक बंद होगी। 

 नौसीखिया ई रिक्शा चालकों द्वारा सब्जी मंडी के समीप दोनों तरफ सवारी के चक्कर में रिक्शा खड़ी करने से उत्पन्न जाम के संबंध में पुलिस गश्ती के दौरान बीच बीच में आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया। 

इस दौरान व्यापार मंडल के जिला मंत्री अनिल कुमार केशरी, राजेश केशरी गुड्डू, शान्तिल गुप्ता,रमेश मणिक, सूरज केशरी,भोला ओझा , पंकज सोनी आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments