ढ़ाई लाख आबादी की स्वास्थ्य सुरक्षा राम भरोसे
रेवती (बलिया) कहने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती 30 बेड का अस्पताल है किन्तु छः के साक्षेप में मात्र दो चिकित्सकों की नियुक्ति के चलते नगर क्षेत्र की ढ़ाई लाख आबादी की स्वास्थ्य सुरक्षा राम भरोसे चल रही है। गत सोमवार के दिन ओपीडी में 500 मरिजों की जांच व उपचार किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण कुमार यादव, चिकित्साधिकारी डा. धर्मराज सुबह 9 बजे से दिन में 2 बजे के बाद तक ओपीडी में मरिजों को देखते रहे। इनके अलावा आयुष की डा. अनिता यादव व अरविंद वर्मा कार्यरत हैं। सोमवार के अलावा मंगलवार या अन्य दिनों में नये पुराने सहित लगभग 400 मरीज प्रति दिन उपचार के लिए सीएचसी पर आ रहे हैं। रविवार को अवकाश के चलते सोमवार को मरीजों की संख्या बढ़ जा रही है। दिन के अलावा सायंकाल, रात्रि में भी इमरजेंसी केस आते रहते हैं। गंभीर रूप पीड़ित मरीजों को प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है। कस्बा रेवती निवासी संजय पाल का कहना है कि नगर सहित दियरांचल के दर्जनों गांवों के लोग इलाज के लिए यहां आते है। कम से कम एक और पूर्णकालिक चिकित्साधिकारी कि नियुक्ति हो जाए तो लोगों का बेहतर इलाज में सहुलियत रहेगी। नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने क्षेत्रवासियों के व्यापक हित को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर पूर्णकालिक एक अन्य चिकित्साधिकारी की नियुक्ति की मांग की है।
पुनीत केशरी
No comments