तुरहा समाज के लोगों ने अपने समाज के बच्चों को पेन, कॉपी, प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर किया सम्मानित
मनियर, बलिया । कस्बा के उत्तर टोला में शनिचरा बाबा के स्थान पर तुरैया समाज के लोगों ने अपने समाज के युवक युवतियों को प्रमाण पत्र, पेन ,कॉपी एवं मैडल देकर सम्मानित किया।हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया साथ ही कहा कि हमारे समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है। गोंड़ एवं खरवार के साथ जोड़कर हमें भी जाति प्रमाण पत्र से वंचित किया जा रहा है जिससे हमारे बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पहले हमारे जाति का प्रमाण पत्र बनाया जाता था लेकिन अब नहीं बनाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि अगर हमारी जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया गया तो हम संगठित होकर के सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गांधी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य व समाजवादी पार्टी के बांसडीह विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के ऊपर छोड़ दिया है कि तुरैया समाज सहित 16 जातियों को अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के कोटे में समाहित करने के लिए कानून बनाएं ।उन्होंने यह मामला सरकार के ऊपर छोड़ दिया है। लेकिन सरकार कानून नहीं बना रही है जिसके वजह से इन लोगों का जाति सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहा है ।इस मौके पर हाई स्कूल में प्रथम एवं द्वितीय स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें हाई स्कूल में कुमारी पूजा पुत्री शिवजी तुरैया, आर्यन कुमार पुत्र भीम तुरैया ,गोलू कुमार पुत्र मुन्ना तुरैया, कृष्ण कुमार पुत्र स्वर्गीय बालेश्वर तुरैया, रोशन कुमार पुत्र राजेश तुरैया, संदीप कुमार पुत्र बच्चा लाल तुरैया तथा इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पाने वाले विकास कुमार पुत्र डॉक्टर विजय शंकर तुरैया ,कुमारी गीता पुत्री पन्नालाल तुरैया को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से दीपक तुरैया, विजय शंकर तुरैया, सुधीर तुरैया, विनय कुमार तुरैया, अर्जुन तुरैया सहित आदि लोगों ने संबोधित किया ।इस मौके पर सुधांशु तुरैया, रामायण तुरैया, अजय तुरैया, शिव शंकर तुरैया, केदार तुरैया, ललन तुरैया, पन्नालाल तुरैया, शिवजी तुरैया ,अनिल तुरैया,सुरेश तुरैया सहित आदि तुरैया समाज के लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम के पथ प्रदर्शक डॉ विजय शंकर तुरैया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तुरैया समाज के जिला कोषाध्यक्ष पराग तुरैया एवं संचालन विनय कुमार तुरैया ने किया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments