Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क हादसे में घायल युवक के मौत के बाद शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

 



मनियर, बलिया । सड़क हादसे हादसे में घायल युवक के मौत के बाद शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम। क्षेत्र के ककरघट्टा गांव निवासी कमलेश यादव उर्फ मुलायम 26 वर्ष पुत्र सुरेश यादव की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों के अनुसार कमलेश यादव किसी कार्य से मोटरसाइकिल से बांसडीह गया हुआ था। वह बांसडीह से वापस सोमवार के दिन स्वयं करीब 4:00 बजे शाम को वापस लौट रहा था कि बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के नारायणपुर चट्टी से पहले मिक्सर हाट मिक्चर प्लांट के पास उनकी बाइक पर नीलगाय कूद गई जिससे वह मौके पर बुरी तरह से ही घायल हो गए । बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई ।स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल बलिया भेजवाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मंगलवार को शव गांव पहुचते ही कोहराम मच गया है। पिता सुरेश यादव, माता संयोगिता देवी, अविवाहित बहनें ममता 24 वर्ष ,बबीता 22 वर्ष ,अंशु 20 वर्ष ,निशु 18 वर्ष, अंजल 14 वर्ष का रोते-रोते बुरा हाल है। कमलेश यादव के पिता मंदबुद्धि के बताए जाते हैं ।कमलेश अपनी शादी न तय करके अपनी छोटी बहन की शादी फरवरी महीने में तय किया था। उस बहन को क्या पताथा कि मेरी डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठ जाएगी।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments