विद्युत वितरण खंड चतुर्थ का कार्यालय जिलाधिकारी के शक्ति के बाद बिजली विभाग द्वारा बैरिया के जगह मधुबनी में खोलने से ग्रामीणों को आपत्ति, डीएम से लगाई गुहार
बलिया : विद्युत वितरण खंड चतुर्थ का कार्यालय जिलाधिकारी के शक्ति के बाद बिजली विभाग द्वारा बैरिया के जगह मधुबनी में खोलने का कवायद शुरू किया गया है जिस पर क्षेत्रीय लोगों ने आपत्ति जताते हुए उक्त कार्यालय को बैरिया तहसील मुख्यालय पर खोलने की मांग की है क्योंकि शासन से बैरिया में ही विद्युत वितरण खंड चतुर्थ का कार्यालय खोलने का आदेश शासन से निर्गत किया गया हैं।
गत दिवस सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भाजपा नेता हरिकंचन सिंह शिकायती पत्र देकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को बताया था कि एक वर्ष से अधिक समय से शासन के आदेश होने के बावजूद अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता मूलचंद शर्मा बैरिया में कार्यालय नही खोल रहे है जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता का जमकर क्लास लिया और पहली सितम्बर से पहले बैरिया में कार्यालय चालू कर देने का निर्देश दिया। जिसके क्रम में बैरिया से 6 किलोमीटर दूर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पास मधुबनी में विद्युत वितरण खंड चतुर्थ का कार्यालय विभाग द्वारा खोला जा रहा है इस पर हरिकंचन सिंह सहित आधा दर्जन लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि बैरिया की जगह मधुबनी में क्यो कार्यालय खोला जा रहा है जबकि बैरिया में जगह उपलब्ध है । हरिकंचन सिंह ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि हस्तक्षेप करके बैरिया का कार्यालय बैरिया में खोलवाये मधुबनी में कार्यालय खोले जाने के पीछे बिजली विभाग के अधिकारियों का नियत साफ नही दिख रहा हैं।
By- Dhiraj Singh
No comments