किन्नर से मारपीट और लूट, 50 किन्नरों ने कोतवाली में की गिरफ्तारी की मांग
पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव इलाके में मंगलवार रात किन्नर रिंकी के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना ने तूल पकड़ लिया। गुरुवार को करीब 50 किन्नरों का समूह कोतवाली पहुंचा और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पीड़ित रिंकी ने बताया कि 8 जुलाई की रात 11 बजे वह पड़ाव चौराहे पर चाय पीने रुकी थीं, तभी 20 लोगों ने उन्हें और उनके साथी शिवम को घेरकर लाठी-डंडों से पीटा। हमलावरों ने रिंकी की डायमंड ज्वैलरी और कीमती सामान लूट लिया, साथ ही शिवम की कार को भी नुकसान पहुंचाया।रिंकी ने आरोप लगाया कि हमलावरों में कुछ स्थानीय किन्नर और युवक शामिल थे, जो सुनियोजित तरीके से हमला करने आए थे। घटना से आक्रोशित किन्नर समुदाय ने कोतवाली में प्रदर्शन कर प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। किन्नरों का कहना है कि कुछ मनबढ़ किन्नर और स्थानीय युवक आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं, जो समुदाय में डर और आतंक फैला रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य संदिग्धों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
डेस्क
No comments