नहर में डूबने से पांच साल के बच्चे की मौत, ननिहाल में हुआ हादसा
भदोही। औराई कोतवाली क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में ननिहाल आए पांच वर्षीय राहुल सरोज की नहर में डूबने से मौत हो गई। मासूम अपने पैर पर लगी मिट्टी साफ करने नहर किनारे गया था, जहां पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया और डूब गया।महराजगंज घमहापुर निवासी उषा देवी अपने बेटे राहुल के साथ अपने पिता भोला सरोज के घर औरंगाबाद आई थी। गुरुवार सुबह परिवार की महिलाएं धान रोपने खेतों में गई थीं, और राहुल भी उनके साथ था। पैर में मिट्टी लगने पर वह नहर किनारे पैर धोने गया, तभी हादसा हो गया। कुछ समय बाद उसका शव पानी पर तैरता दिखा, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक रामसरीख गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। राहुल अपने परिवार का सबसे छोटा बेटा था, और इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।
By- Dhiraj Singh
No comments