जिला स्तरीय जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में स्टेडियम, सनबीम, देवस्थली और विहान सेमीफाइनल में
बलिया। जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में स्टेडियम, सनबीम स्कूल, देवस्थली विद्यापीठ और विहान स्कूल की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को शुरू हुई प्रतियोगिता का उद्घाटन वन क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार ने किया। कुल दस टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। उद्घाटन मुकाबले में सनबीम स्कूल अगरसंडा ने ज्ञानपीठिका स्कूल को 5-2 से हराया, जिसमें श्रेयांश ने तीन और पीयूष व अंशुमान ने एक-एक गोल किए।अन्य मुकाबलों में नागा जी माल्देपुर ने विहान बी को 6-0, विहान ए ने स्टेडियम बी को 5-1, देवस्थली विद्यापीठ ने आर के मिशन स्कूल को 4-1, स्टेडियम ए ने नागा जी सरस्वती विद्या मंदिर को 1-0 और सनबीम स्कूल ने सेंट जेवियर्स को 2-1 से हराया। शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल विहान विद्यापीठ ए और स्टेडियम ए के बीच, जबकि दूसरा सेमीफाइनल देवस्थली विद्यापीठ और सनबीम स्कूल के बीच खेला जाएगा। निर्णायकों में अरविंद कुमार सिंह, अमल कुंवर, मोहम्मद गयासुद्दीन, राजू राय आदि शामिल रहे। क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।
By- Dhiraj Singh
No comments