Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुठभेड़ में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, एक क्विंटल गांजा बरामद

 



मिर्जापुर। अहरौरा पुलिस ने गुरुवार रात स्टेट हाईवे के जालान मोड़ के पास चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों के साथ मुठभेड़ में उन्हें गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में दोनों तस्करों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अहरौरा सीएचसी भेजा गया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक क्विंटल गांजा, एक स्कार्पियो, अवैध तमंचा, खोखा और कारतूस बरामद किए।अहरौरा थानाध्यक्ष अजय सेठ को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से स्कार्पियो में सवार दो तस्कर गांजा लेकर आ रहे हैं। इसके बाद एसओजी, सर्विलांस और अहरौरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने जालान मोड़ पर चेकिंग शुरू की। पुलिस को देखकर तस्कर तपोवन मार्ग की ओर भागे, लेकिन उनकी स्कार्पियो जंगल के पास राखड़ के ढेर में फंस गई। गिरफ्तारी से बचने के लिए तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में दोनों तस्कर अर्पित मौर्या और रविप्रकाश (दोनों निवासी पवई, आजमगढ़) घायल हो गए। एसपी ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।


डेस्क

No comments