होटल में महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाला कर्मी गिरफ्तार
मिर्जापुर। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लखनऊ से आए एक गुरु और उनकी टीम ठहरी थी। गुरुवार सुबह, टीम की एक महिला सदस्य जब अपने कमरे के बाथरूम में स्नान कर रही थी, तभी होटल कर्मचारी आशीष मिश्रा ने खिड़की के रास्ते उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिया। महिला को इसकी भनक लगते ही उन्होंने शोर मचाया और मामले की जानकारी होटल प्रबंधन व पुलिस को दी। महिला और उनकी टीम ने हंगामा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। शुरुआत में मामले को दबाने की कोशिश की गई, लेकिन पीड़ित पक्ष के अडिग रवैये के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी आशीष मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी विवेक जावला ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
डेस्क
No comments