Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्राम प्रधान उनके पुत्रों व भाई सहित आधा दर्जन लोगों पर बैरिया थाने में दर्ज हुआ मुकदमा




बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के मिश्र गिरी के मठिया गांव निवासी भोला यादव पुत्र राजेन्द्र यादव के प्रार्थना पत्र व सीजीएम बलिया के आदेश पर उक्त गांव निवासी व जगदेवा गांव के प्रधान सत्येंद्र यादव उर्फ सत्तन यादव व उनके भाई बृजेन्द्र यादव, पुत्र पवन यादव, शिवम यादव, भतीजा ब्रजेश यादव व उसी गांव के सूरज यादव के खिलाफ धारा 191 (2), 115 (2), 352, 333, 324 (4), 309 (4), 351 (3) बी. एन. एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह ने बताया मिश्र गिरी के मठिया गांव निवासी भोला यादव ने सीजीएम न्यायालय बलिया में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि सत्येंद्र यादव के प्रधानी में किये गए घोटाले की जांच के लिए अधिकारियों को आवेदन पत्र दिया गया था। जिसके कारण दरवाजे पर चढ़कर ग्राम प्रधान व उनके परिजन लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया। जिसमें दुर्गावती देवी के गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लेने सहित कई आरोप लगाए गए हैं न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही हैं।


By- Dhiraj Singh

No comments