बलिया में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में कार्य कर रही डंपर के धक्के से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, मुकदमा दर्ज
बलिया : सड़क दुर्घटना में मृत तालिबपुर गांव निवासी जवाहर वर्मा (70) वर्ष के पुत्र चंदन कुमार वर्मा ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए गिट्टी लेकर जा रही डंफर बीआर 44 जीए 8388 के चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध बैरिया थाना में शनिवार की शाम को प्राथमिकी दर्ज कराया है। आरोप है कि गत शुक्रवार को मेरे पिता जवाहर वर्मा अपने एक साथी के साथ बाइक से बलिया जा रहे थे कि पीछे से तेज रफ्तार जा रही डंफर जिसपर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए मिट्टी लदी थी धक्का मार दिया । जिसके कारण मेरे पिता की मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चंदन वर्मा के तहरीर पर सबंधित डंफर के चालक के खिलाफ धारा 281 व 106 बी. एन. एस. के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं।
By- Dhiraj Singh
No comments