Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जंगली जानवर के हमले में चार बकरियों की मौत, तेंदुए की आशंका से दहशत

 



सोनभद्र : बघाडू रेंज के तुर्रीडीह गांव में शनिवार देर रात एक हिंसक जंगली जानवर ने हमला कर चार बकरियों की जान ले ली, जबकि एक गर्भवती बकरी को लेकर जंगल की ओर भाग गया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण इसे तेंदुए का हमला मान रहे हैं। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी।

गांव निवासी मेर सिंह ने बताया कि बारिश के कारण उनकी 13 बकरियों को घर के अंदर बांस के दरवाजे से बंद किया गया था। रात करीब 1 बजे एक जंगली जानवर ने दरवाजा तोड़कर बकरियों को 100 मीटर दूर खदेड़ा और हमला किया। इसमें तीन बकरियां और एक बकरा मारा गया, जबकि एक गर्भवती बकरी को जानवर ले गया। पशुओं की चीख से गांव में हड़कंप मच गया। मेर सिंह की पत्नी मानकुंवर ने बताया कि बारिश रुकने के बाद हलचल से घटना का पता चला।


वन विभाग की कार्रवाई: 

रेंजर सरिता गौतम के नेतृत्व में वन विभाग की टीम और पशु चिकित्सक डॉ. रुद्रेश यादव मौके पर पहुंचे। मृत बकरियों का पोस्टमार्टम किया गया और शवों को कब्जे में लिया गया। डॉ. यादव ने बताया कि हमला किसी हिंसक जंगली जानवर का है, लेकिन तेंदुआ या अन्य जानवर की पुष्टि नहीं हुई। गीली मिट्टी और मोरम के कारण पंजों के निशान स्पष्ट नहीं हैं।


ग्रामीणों में भय: 

ग्राम प्रधान विदवंत घसिया और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में हाल के दिनों में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ी है, जिससे लोग सहमे हुए हैं। वन विभाग ने गश्त बढ़ाने और ग्रामीणों को रात में बाहर न निकलने की सलाह दी है। रेंजर सरिता गौतम ने कहा कि जांच जारी है और हमलावर जानवर की पहचान के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।


वन विभाग की सलाह:

मवेशियों को रात में सुरक्षित स्थान पर रखें।

अकेले बाहर न जाएं, समूह में टॉर्च लेकर निकलें।

जंगली जानवर दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें।

वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।



By- Dhiraj Singh

No comments