शनिवार व रविवार दो दिन विद्युत की सप्लाई बाधित रहने से उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ी परेशानी
रेवती (बलिया)। शनिवार की पूरी रात व रविवार को दिन से देर सायं तक विद्युत की सप्लाई बांधित रहने से पेयजल आपूर्ति सहित लघु कुटीर उद्योग धंधे, सिंचाई आदि का कार्य ठप रहा। घरों में लगे इनवर्टर बैठ गया। जल निगम की पेयजल आपूर्ति सहित घरों में लगे टुल्लू से सिंटैक्स में पानी नहीं चढ़ पाने से महिलाओं व बच्चों को नित्यकर्म आदि को लेकर काफी परेशानी झेलनी पड़ी। मोबाइल की बैटरी बैठ जाने से लोगों का संवाद करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। उमश व गर्मी के चलते लोगों का रात में घंटा दो घंटा सोना हराम हो गया।
शनिवार की रात थोड़े देर के लिए सप्लाई आई किन्तु 11 बजे के बाद पुनः रात भर बांधित रहा। विद्युत उपकेंद्र रेवती के जेई आनंद कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह गायघाट ग्राम के समीप 33 हजार लाईन का तार टूटने तथा मुहर्रम के दशमी के जुलूस के चलते विद्युत आपूर्ति ठप्प रहा।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments