शांति पूर्ण माहौल में निकला मुहर्रम का जुलूस
रेवती (बलिया) । छज्जा विवाद के चलते नवमी मुहर्रम शनिवार की रात बुढ़वा ईमाम बड़ी मस्जिद कमेटी का ताजिया का जुलूस नही निकाला गया।
रविवार को दिन में तहसीलदार बांसडीह नितिन कुमार सिंह व सीओ बैरिया फहीम कुरैशी द्वारा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम, थानाध्यक्ष प्रशान्त चौधरी की मौजूदगी में ताजिया कमेटी के अध्यक्ष मजहर अंसारी, अहमद रजा, आरिफ अंसारी से वार्तालाप के पश्चात रविवार को दशमी मुहर्रम का ताजिया का जुलूस शांति पूर्ण माहौल में निकला। नवमी की रात की परंपरा पूरा करने के लिए बिचलागढ़ ताजिया चबूतरा से बुढ़वा ईमाम ताजिया का जुलूस बड़ी बाजार तक आया। पुनः यहां से ताजिया चबूतरा पहुंच कर बाड़ीगढ़ व कोलेन पांडेय के टोला के ताजियों के साथ अपने परंपरागत मार्ग बड़कागढ़, रामलीला मैदान, महादेव स्थान, मौनी बाबा,पावर हाउस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बस स्टैंड,थाना बाजार के रास्ते कर्बला के लिए प्रस्थान किया।
ताजिया चबूतरा से सटे परिक्रमा मार्ग पर नंदकुमार सिंह का एक मंजिल मकान के आगे छज्जा निकला हुआ है। बीते वर्ष छज्जा को लेकर विवाद उत्पन्न होने पर तत्कालीन सीओ बैरिया मुहम्मद उस्मान के निर्देश पर उप निरीक्षक रहे प्रभाकर शुक्ला द्वारा छज्जा को तोड़वा दिया गया। बाद में नंदकुमार सिंह द्वारा छज्जा की पहले की तरह मरम्मत करा दिया गया। मात्र छः इंच छज्जा नही तोड़े जाने के विवाद के चलते नवमी मुहर्रम की रात कमेटी द्वारा ताजिया को वही रखकर बिना जुलूस निकाले घर लौट गए । बाद पुलिस द्वारा ताजिया को चबूतरा पर रखवा दिया गया।
मुहर्रम के जुलूस में बाड़ीगढ कमेटी के मुन्ना अंसारी,कोलेन पांडेय के असरफ अली उर्फ गुल्ला सहित महताब आलम, साजिद अंसारी, नेशार ,मंजूर आलम,अनवर आदि मौजूद रहे।
या हुसैन व या अल्ली की गुज के साथ घुमायी गयी ताजिया कर्बला में मिट्टी दफन कराकर पुलिस ने ली राहत की सांस
मनियर, बलिया। क्षेत्र में मुहर्रम के त्यौहार को लेकर रविवार को पुलिस काफी चौकस रही। 15 गांवों में 20 जगहों पर रखी गयी ताजिया अपने निर्धारित समय से ताजियेदारों की देखरेख में चौकी से उठाकर गांव मे भ्रमण के साथ तीन जगहों रामपुर स्थित लखनी के ताल, बड़ी मस्जिद स्थित कर्बला व शेखपुर के कर्बला में दफन किया गया। इस दौरान या हुसैन, या अली की गुंज से पूरा माहौल गुंजित रहा । इस दौरान युवक ने गादा, बाना, बनैठी व जंजीर से प्रदर्शन करते रहे। जगह जगह ताजिया का मिलान भी कराया गया।सभी ताजिया को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सैकड़ों पुलिस बल होमगार्ड, पीआरडी व चौकीदार के जवान तैनात किया गया था कोई अप्रिय घटना न घटे इस लिए थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे चारो तरफ चक्रमण करते दिखे।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी, प्रदीप कुमार तिवारी
No comments