पूर्व विधायक भगवान पाठक ने अपने पिता स्वर्गीय भुवनेश्वर पाठक की आठवीं पुण्यतिथि अनूठा पहल बच्चों के साथ मनाई
मनियर, बलिया। पूर्व विधायक भगवान पाठक ने अपने पिता स्व भुवनेश्वर पाठक की 8 वीं पुण्यतिथि अपने पैतृक गांव पश्चिम पटखौली में गुरुवार को अनूठा पहल बच्चों के साथ मनायी है। पूर्व विधायक ने प्राथमिक विद्यालय पटखौली पश्चिम पर सैकड़ों बच्चों को भोजन, मिष्ठान व कापी कलम बांटकर खुशी जाहिर की। तथा गांव के दर्जनों गरीब परिवारों में वस्त्र वितरण किया। कहा कि गरीब, मजलूम व असहाय की सेवा व उनके अनुश्रवण कराए गए कर्तव्य का पालन ही पिताजी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पिता जी हमेशा गरीबों के मदद करने के लिए हमें प्रेरित करते थे। इस मौके पर डॉ बच्चा पाठक, प्रधान अशोक पाठक, डॉ अंजनी पाण्डेय, सुनील पाठक, प्रधानाध्यापक रामाशीष यादव, प्रमोद प्रजापति, संगीत गिरी, संदीप उपाध्याय, योगेन्द्र यादव, आलोक मिश्रा, अजय शक्ति यादव रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments