थाना के जीर्णोद्धारित प्रशासनिक भवन का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन
रेवती ,बलिया । गुरुवार की शाम स्थानीय थाना परिसर में आयोजित एक समारोह में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रेवती थाना के जीर्णोद्धारित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। 29 जुलाई को निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस के चारों अखाड़ो के अखाड़ेदारों राजा चौधरी, कनक पांडेय,भोला ओझा, कौशल तुरहा से पुलिस अधीक्षक ने विशेष रुप से बीते ताजिया जुलूस के दौरान घटित घटना को देखते हुए सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से महावीरी झंडा का जुलूस निकालने की अपील की। कहा कि अंग्रेजों के जमाने में संगठित ताकत दिखाने के लिए अस्त्र शस्त्र,लाठी डंडे का प्रदर्शन किया जाता था। अब हम इस तरह का प्रयोग क्यों और किसके लिए कर रहे हैं। मोबाइल व इंटरनेट के अधिकाधिक यूज के चलते हमारे युवा फरसा,शिकारी,महराजा आदि का गैंग बनाकर अपनी कैरियर बरबाद कर दे रहें हैं। गंगा व सरयू नदी के तटवर्ती युवा शराब व गो तस्करी मे संलिप्त हैं। छः महिने के अंदर आपराधिक हत्या की घटनाओं में 10 लोग जबकि सड़क दुर्घटनाओं में 127 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें ज्दातर कमाऊं युवा रहे हैं। ऐसे घटनाओं की रोकथाम की जिम्मेदारी केवल पुलिस व प्रशासन की नही आप सभी की है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही पुलिस भर्ती मे पूरे उत्तर प्रदेश में बलिया जिले से सर्वाधिक 1238 युवा चयनित किए गए हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना के समस्त चौकीदारों को छाता देकर सम्मानित किया गया। नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा नेता मांडलू सिंह, सभासद प्रतिनिधि शमीम अहमद, एडीशनल एसपी दक्षिणी कृपाशंकर, सीओ बैरिया फहीम कुरैशी, थानाध्यक्ष संजय कुमार,एस आई आशुतोष मद्धेशिया, अनिल सिंह, ऋषिकेश गुप्ता सहित सक्रिल के बैरिया,दोकटी, हल्दी थानों के इंस्पेक्टर मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments