बाइक सवार युवकों को डंफर ने मारा टक्कर, गंभीर, रेफर
बलिया : एनएच 31 पर सोनबरसा मोड़ के पास तेज रफ्तार डंफर के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीररूप घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया की पिंटू यादव (28) व रवि यादव (24) निवासीगण मठ योगेंद्र गिरी गुरुवार को बाइक से बैरिया से अपने गांव मठ योगेंद्र गिरी जा रहे थे सामने से तेज रफ्तार से आ रही डंफर ने बाइक को धक्का मार दिया इससे दोनों गंभीररूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त डंफर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के कब्जे लगी हुई थीं। एसएचओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि डंफर को कब्जे में ले लिया गया है।
By- Dhiraj Singh
No comments