अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार की हुई मौत
रेवती (बलिया) रेवती सहतवार मार्ग पर गायघाट गांव के मलहोरिया बागी के समीप गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सहतवार थाना क्षेत्र के बड़का दुधैला गांव निवासी 45 वर्षीय सुशील ठाकुर उर्फ मुन्ना ठाकुर की मौत हो गई।
सुशील उर्फ मुन्ना ठाकुर रेवती से गांव जा रहे थे। मलहोरिया बागी के समीप किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया। जहां डा. द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments