बलिया में बाल श्रम निषेध दिवस पर भव्य जनजागरूकता अभियान, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
बलिया : बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जनपद बलिया में आज AHT थाना बलिया और श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एक विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया।
अभियान का रूट और उद्देश्य:
जागरूकता रैली जिलाधिकारी कार्यालय से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन होते हुए चौक और कदम चौराहा तक निकाली गई। अभियान का उद्देश्य बाल भिक्षावृत्ति, बंधुआ मजदूरी, अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी, बाल विवाह और नशा जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक करना था।
इस अभियान को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर मो. उस्मान और AHT प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में चलाया गया।
अभियान में भाग लेने वाले अधिकारी और टीम: उ0नि0 वशिष्ठ नारायण यादव, आरक्षी संतोष कुमार सरोज, महिला आरक्षी रेनू यादव
टीम ने रेलवे स्टेशन, चौक और कदम चौराहा के आस-पास मौजूद यात्रियों, राहगीरों और श्रमिकों को बाल श्रम, मानव तस्करी, बाल विवाह और नशा के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया।
जनहित में अपील:
AHT प्रभारी ने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और यदि किसी स्थान पर बच्चों को मजदूरी करते हुए देखें तो तुरंत चाइल्डलाइन (1098), आपातकालीन नंबर (112), या सशस्त्र सीमा बल (1903) पर सूचना दें।
महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जिनकी जानकारी दी गई:
📞 1090 (महिला हेल्पलाइन)
📞 112 (आपातकालीन सेवा)
📞 181 (महिला सशक्तिकरण)
📞 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन)
📞 1098 (चाइल्डलाइन)
📞 102 / 108 (एम्बुलेंस सेवाएं)
📞 1930 (साइबर क्राइम हेल्पलाइन)
By- Dhiraj Singh
No comments