Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित आरोपी गिरफ्तार



बलिया :  रेवती पुलिस ने दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट से संबंधित गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण कृपा शंकर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के अंतर्गत यह गिरफ्तारी हुई है।

थानाध्यक्ष रेवती संजय कुमार मिश्र अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों का0 धर्मेन्द्र कुमार और का0 अंकित सिंह के साथ आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को मु0अ0सं0 330/2025 धारा 65(2) बीएनएस व 5एम/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की तलाश में क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त ऐलीस सिंह (पुत्र सुरेन्द्र सिंह), निवासी वार्ड नंबर 4, कस्बा व थाना रेवती, बस स्टैंड रेवती के पास मौजूद है।


सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही पूरी कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।



By- Dhiraj Singh

No comments