Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बांसडीह में करंट लगने से युवक की मौत, आक्रोशित भीड़ ने लगाया जाम, पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया शांत

 




बलिया : थाना बांसडीह क्षेत्र के कस्बा बांसडीह में मंगलवार को एक दुखद हादसे में राकेश शाह (पुत्र सतेन्द्र तुरहा), वार्ड नंबर 11 निवासी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना करीब 4:15 बजे की है जब वह संजीव पाण्डेय उर्फ लड्डू पाण्डेय (पुत्र धनंजय पाण्डेय), वार्ड नंबर 7 निवासी के घर घरेलू बिजली कार्य कर रहे थे। करंट लगने पर तत्काल उन्हें सीएससी बांसडीह ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


सूचना पर बांसडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन लेकर घर लौट रहे थे कि तभी कुछ लोगों ने बांसडीह तिराहे पर जाम लगा दिया। परिजनों को भी भीड़ में शामिल कर शव वाहन को रोक दिया गया।


भीड़ की मांग पर परिजनों ने तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बावजूद मुआवजे व अन्य मांगों को लेकर भीड़ उग्र हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। उपजिलाधिकारी बांसडीह, क्षेत्राधिकारी बांसडीह, तहसीलदार व अन्य पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। बाद में भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया गया और शव को परिजनों को सौंपकर अंतिम संस्कार की कार्रवाई कराई गई।


इस दौरान क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रही।


अपर पुलिस अधीक्षक बलिया उत्तरी अनिल कुमार झा ने मामले को लेकर एक वीडियो बाइट जारी की है, जिसमें उन्होंने स्थिति की जानकारी दी और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।



By- Dhiraj Singh

No comments