गुरु पर्व एवं जयंती पर याद किये गए स्वतंत्रता सेनानी अमर नाथ मिश्र
रामगढ़, बलिया । अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबे छपरा के प्रांगण गुरुवार के दिन गुरुपूर्णिमा के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व विद्यालय के संस्थापक पंडित अमरनाथ मिश्र की 99 वी जयंती मनाई गई जिसका मुख्य अतिथि रेलवे के एडी आर एम निर्भय नारायण सिंह व विशिष्ट अतिथि साहित्यकार डॉ जनार्दन राय रहे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि निर्भय नारायण सिंह, प्रबन्धक श्रीमती बिमला देवी प्राचार्या डॉ गीता व पी एन इण्टर कालेज दुबे छपरा के प्रधानाचार्य सुधांशु प्रकाश मिश्रा ने स्वतंत्रता सेनानी बिद्यालय के संस्थापक पंडित अमरनाथ मिश्र की मूर्ति पर फूल माला अर्पित करने के बाद मां सरस्वती की चित्र पर माला व दीप प्रज्वलित करके किया गया। उक्त मौके पर पी एन इंटर कॉलेज दुबे छपरा के प्रधानाचार्य सुधांशु प्रकाश मिश्र ने पंडित अमरनाथ मिश्र की व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वर्गीय पंडित जी द्वाबा ही नहीं जिला के मालवीय के रूप में कई एक विद्यालयों की स्थापना किया। यही नहीं धर्म के क्षेत्र में भी अयोध्या, बद्रीनाथ ,हरिद्वार, आदि कई जगहों पर धर्मशालाओं का निर्माण कर क्षेत्र में एक उत्कृष्ट परंपरा डाली। साथ हि स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश सेवा की भावना से भी ओत-प्रोत रहे। दूसरे स्थान पर अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबे छपरा के प्राचार्य डा गीता ने कहा कि हाथ की रेखाओं में जिंदगी कैद है। सीता की तरह ।
इस धरा पर शब्द ही समस्या है। निः शब्द हो जाना ही समस्या का निराकरण है ।पंडित अमरनाथ मिश्र मन ,वचन , कर्म सब में समान रुप लिए हुए। कुशल वक्ता, कुशल प्रशासक ,और कुशल निर्माण करता रहे ।उनके विचारों पर कहने के लिए शब्द की कमी पड़ जा रही है। सभा को डा संजय मिश्रा, डा सुनील ओझा, पूर्व प्राचार्य डा गौरी शंकर द्विवेदी, शशि भूषण उपाध्याय, प्रबंधक श्रीमती विमला मिश्रा, डॉक्टर अनिल तिवारी, डा जनार्दन राय, रामाशंकर मिश्र,गोपाल पांडेय, सहित दर्जनों लोगों ने स्वर्गीय अमरनाथ मिश्र के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता पण्डित रामाशंकर मिश्र व संचालन डा शिवेश राय ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधिका बिमला मिश्रा ने अपने पिता के याद में विद्यालय प्रांगण में 11 वृक्षों का रोपड़ किया
रिपोर्ट: रवीन्द्र मिश्र
No comments