Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व प्रधान और दो भाइयों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज




ज्ञानपुर, भदोही । कोईरौना पुलिस ने बारीपुर के पूर्व प्रधान रुद्रपति दुबे और उनके दो भाइयों, मायापति दुबे और करुणापति दुबे, पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई ईंट पथाई मशीन के मालिक को बंधक बनाकर धमकाने और 42 लाख रुपये वसूलने के आरोप में की गई है। मुकदमा प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव ने जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद दर्ज किया।पुलिस के अनुसार, 21 अगस्त 2022 को चौरी भदोही निवासी धीरेंद्र दुबे की शिकायत पर रुद्रपति और उनके भाइयों के खिलाफ बंधक बनाने, धमकाने, जबरन बैंक चेक और स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराने, कूटरचना करने जैसे आरोपों में मामला दर्ज किया गया था। धीरेंद्र ने बताया कि रुद्रपति ने अपनी फुलवरिया स्थित त्रिपति ईंट उद्योग के लिए उनकी कंपनी से 46 लाख रुपये की ईंट पथाई मशीन खरीदी थी। मशीन की जानकारी और भुगतान के लिए धीरेंद्र और उनके साथी हरदीप व संदीप को भट्ठे पर बुलाया गया। वहां रुद्रपति और उनके लेबरों ने उन्हें बंधक बनाकर असलहा दिखाकर धमकाया, 42 लाख रुपये का चेक लिया, और सादे स्टांप पेपर पर जबरन हस्ताक्षर कराए। आरोप है कि चेक की तारीख बदलकर बैंक में प्रस्तुत किया गया और सुलहनामा भी कूटरचित तरीके से तैयार किया गया।प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव ने बताया कि डीएम के अनुमोदन और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।



By- Dhiraj Singh

No comments