ननिहाल आई दो मासूम बहनों की बंधी में डूबने से मौत
सोनभद्र । रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों, अंशिका (7) और प्रियंका (6), की बंधी में डूबने से मौत हो गई। दोनों बहनें अपनी मां के साथ ननिहाल आई थीं। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से यह हादसा हुआ। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार, करैलवा गांव निवासी विजेंद्र धांगर की पत्नी अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ मंगलवार को अपने मायके करौंदिया गांव आई थी। बुधवार शाम अंशिका और प्रियंका घर से कुछ दूरी पर स्थित चिरमनवा बंधी के पास गईं। वहां अन्य लोगों को नहाते देख दोनों बहनें भी नहाने लगीं। बारिश के कारण बंधी में पानी का स्तर अधिक होने से दोनों गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। काफी प्रयास के बाद दोनों को बंधी से निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रामपुर बरकोनिया थाना प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments