प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं के विवाद की जांच को बनी दो सदस्यीय टीम
– बीएसए ने एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
बलिया। शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के मैरीटार स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक और दो सहायक शिक्षिकाओं के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने शनिवार को दो सदस्यीय जांच टीम का गठन कर एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है।
जांच टीम में खंड शिक्षा अधिकारी (नगरा) रामप्रताप सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी (बांसडीह) अनूप त्रिपाठी को शामिल किया गया है। बीएसए ने स्पष्ट किया है कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला?
शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय मैरीटार में प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ सिंह और सहायक अध्यापिकाएं सुनीता सिंह व अनिता यादव के बीच हाजिरी को लेकर कहासुनी हो गई थी। मामूली बात इतनी बढ़ गई कि मामला पुलिस तक पहुंच गया।
सूचना पर कोतवाल संजय सिंह मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार को भी अवगत कराया, जो तत्काल विद्यालय पहुंचे और मामले को शांत कराया।
क्या लगाए गए हैं आरोप?
अध्यापिकाओं ने प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि—
वह विद्यालय परिसर में बाहरी युवक को रखते हैं, जिससे अराजकता फैलती है।
विद्यालय में देर रात तक पार्टियां होती हैं।
फ्रिज में ताड़ी की बोतलें रखी जाती हैं।
वहीं, प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ सिंह ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया। उनका कहना है कि अध्यापिकाएं विद्यालय में अनुशासनहीनता और मनमानी करना चाहती हैं।
अब निगाहें जांच रिपोर्ट पर
अब सबकी नजरें बीएसए द्वारा गठित जांच टीम की रिपोर्ट पर टिकी हैं। यदि आरोपों की पुष्टि होती है, तो शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया जा सकता है।
By- Dhiraj Singh
No comments