Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बेटा बेटी एक समान, सबको मिले शिक्षा एक समान आदि नारें के साथ रेवती में निकली स्कूल चलों रैली

 


 रेवती (बलिया)। नगर पंचायत में संचालित समस्त प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों के छात्र /छात्राओं की स्कूल चलो अभियान रैली को बांसडीह विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह के द्वारा बीडीओ  शकील अहमद तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर बीआरसी केंद्र रेवती से रवाना किया गया। सैकड़ो की संख्या में रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं के साथ झुलसाती धूप में  निकलकर सीएचसी रेवती होते हुए बस स्टैंड पर पहुंचे। बस स्टैंड के गोलंबर का चक्कर लगाते हुए पुनः बीआरसी पर पहुंचकर रैली समाप्त हुई है। रैली में छात्र/छात्राएं आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे, बेटा बेटी एक समान, सबको मिले शिक्षा एक समान, हम सब ने यह ठाना है, शिक्षा का अलख जगाना है आदि नारा लगाते हुए चल रही थीं। रैली रवाना होने से पूर्व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं  द्वारा ड्रम सेट दल के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया । तत्पश्चात बीआरसी परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर अतिथियों माल्यार्पण किया गया। इस दौरान ममता सिंह, कामिनी देवी, मंजू देवी, संजय कुमार,राजन कुमार आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।


पुनीत केशरी

No comments