ट्रिपिंग व अघोषित कटौती से विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश
रेवती (बलिया) । सरकार के तमाम प्रयास के बावजूद नगर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं हो पा रहा है। 24 घंटे में बमुश्किल 10 से 12 घंटे के विद्युत आपूर्ति में हर आधे घंटे पर बिजली ट्रीप कर जा रही है। गत रविवार की शाम हल्की बारिश होने पर शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक लगातार 4 घंटे आपूर्ति ठप्प रहने पर भाजपा नेता मांडलू सिंह के नेतृत्व में रेवती पावर हाउस पर पहुंचे विद्युत उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। भाजपा नेता ने जेई आनंद कुमार को मोबाइल पर विद्युत कर्मियों की लापरवाही से बेवजह हो रही विद्युत कटौती के खिलाफ गहरी नाराजगी जाहिर किया। कहा कि यहा कि विद्युत की आपूर्ति रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित नही कि गई तो विद्युत उपकेंद्र पर ताला जड़ दिया जायेगा। इस दौरान मौजूद उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारा बाजी की।
पुनीत केशरी
No comments