सुरेमनपुर दियरांचल में कटान हुआ शुरू, मौके पर निरीक्षण करने पहुँचे एसडीएम
बलिया : सरयू नदी के उतरती लहरों के साथ के शिवाल मठिया व गोपालनगर टाड़ी पर रविवार को एक बार फिर कटान तेज हो गया। दोनों गांव के निकट जहां कटान रोधी कार्य कराया गया है उसके बगल में ही कटान शुरू हो गया हैं।
कटान की सूचना पर उपजिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह अपने मातहतों के साथ कटान स्थलों का निरीक्षण किया ग्रामीणों को भरोसा दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार आप लोगों के साथ खड़ी हैं। स्थिति परिस्थिति पर नजर रखे हुए है आप लोग निर्भय होकर रहिए। उपजिलाधिकारी ने मौके से ही बाढ़ खण्ड के अधिशासी अभियंता संजय मिश्र से बात की और उन्हें निर्देशित किया कि तत्काल यहाँ कटान रोधी कार्य जिओ ट्यूब विधि व पार्को पाइन विधि से कराया जाए। अधिशासी अभियंता ने मंगलवार से यहाँ कटान रोधी कार्य कराने का भरोसा उपजिलाधिकारी को दिया।
इस संदर्भ में पूछने पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों से वार्ता करने के बाद मैंने बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया है साथ ही वस्तुस्थिति की रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दिया है।
गौरतलब है कि इन दोनों गांवो के सामने 10 करोड़ रुपये की लागत से कटान रोधी कार्य बाढ़ विभाग ने कराया था और उन्ही कटान रोधी कार्यो के बगल में कटान शुरू हो गया है।
By- Dhiraj Singh
No comments