सरयू नदी में स्नान करने गए तीन युवकों में एक डूबा,शव की तलाश जारी
रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के टीएस बंधा के डयनिया ढाला से उत्तर नवकागांव के दीनानाथ यादव के डेरा के समीप शनिवार की सायं सरयू नदी में स्नान करने गए तीन युवकों में एक युवक डूब गया। जिसके शव की तलाश की जा रही है।
झरकटहां गांव निवासी स्व. सनोज ठाकुर का पुत्र मंदीप ठाकुर (17) वर्ष गांव के ही पड़ोस के बसंत ठाकुर व लालू ठाकुर दो अन्य युवकों के साथ साईकिल से नवकागांव दीनानाथ यादव के डेरा के समीप सरयू नदी में स्नान कर रहा था। इसी बीच गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। साथ के युवकों ने उसके डूबने पर शोर मचाया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। खबर पाते ही युवक की मां मीना देवी घाट पर पहुंच कर दहाड़ मार कर रोने लगी।
पुनीत केशरी
No comments