Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सिंघाड़ा का लत्ती लगाते समय तालाब में डुबने से चौकीदार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 




रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के काली मंदिर के निकट शनिवार की सुबह तालाब में सिंघाड़ा रोपने गये चौकीदार की पानी में डूबने से मौत हो गई।परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। कस्बा के वार्ड नम्बर नौ एपीजे अब्दुल कलाम नगर निवासी चौकीदार बेचन पासवान (67) पुत्र स्व. फरीचंद पासवान शनिवार की सुबह कस्बा के पूर्वी छोर पर स्थित काली माता मंदिर के पास स्थित एक तालाब में सिंघाड़ा का लत्ती लगाने गये थे। लत्ती लगाते समय वह गहरे पानी में चले गये और डूब गये। इधर उनके समय से घर ना पहुंचने पर घर के लोग तालाब पर पहुंचे और शक के आधार पर जब तालाब में उतरे तो उनका शव सिंघाड़ा के लत्ती में उलझा हुआ मिला। आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उस तालाब से मिट्टी निकालने के कारण काफी गहरी हो गई थी। संभवतः मृतक को इसका अंदाजा नही था,और वह गहरे पानी में जाकर सिंघाड़ा के लत्ती में फंस गया। इधर शव को घर लाकर परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक चौकीदार बेचन पासवान की मौत की खबर से शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का उनके घर पर तांता लगा रहा।नगर पंचायत अध्यक्ष अजय राजभर,पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता,पूर्व प्रधान नईम अख्तर,समाजसेवी अंजनी सिंह द्वारा मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।


रिपोर्ट : सक्षम पाण्डेय

No comments