Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेलमंत्री व महाप्रबंधक को अलग अलग पत्रक प्रेषित कर रेवती रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल करने की संघर्ष समिति ने की मांग

 


रेवती, बलिया। स्टेशन बहाल करो संघर्ष समिति व व्यापार मंडल ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव सहित महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, डीआरएम वाराणसी को अलग अलग पत्रक प्रेषित कर छपरा बलिया रेल खंड के बीच स्थित हाल्ट घोषित रेवती को पुनः स्टेशन बहाल करते हुए इसे अमृत भारत योजना में शामिल करने की मांग की है। 

प्रेषित पत्रक में कहा गया है कि यह आजादी से पहले का पूर्ण स्टेशन बहाल रहा है। 15 अगस्त सन 1942 के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में दर्जनों सेनानियों ने पूरे देश में सबसे पहले रेवती को आजाद करा कर प्रथम तिरंगा झंडा लहरा दिया। उन 64 सेनानियों के नाम आज भी जूनियर हाईस्कूल स्थित शिलापट्ट पर अंकित है। हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बहाल करने के लिए स्टेशन बहाल करो संघर्ष समिति व व्यापार मंडल के तत्वावधान में 20 अक्टूबर से 30 दिसंबर 2024 तक पूरे 71 दिनों तक अनवरत सर्वदलीय जन आंदोलन चलाया गया। सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी द्वारा संसद में भी यह मुद्दा उठाया गया। स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के मद्देनजर रेवती रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल करते हुए इसे पहले की तरह स्टेशन बहाल कराने की कृपा करेंगे ताकि इसे समुचित सुंदरीकरण के साथ विकास किया जा सके। पत्रक पर मुख्य रूप से लक्ष्मण पांडेय,ओम प्रकाश कुंवर, वीरेंद्र गुप्ता, अरुण पांडेय लोहिया आदि लोगों का हस्ताक्षर हैं।


पुनीत केशरी

No comments