पीस कमेटी की बैठक में शिव मंदिरों में जलाभिषेक के समय होने वाले भीड़ भाड़ के संबंध में हुई आवश्यक चर्चा
रेवती (बलिया । स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में नगर क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में सावन के पहले सोमवार को शुरू हो रहे जलाभिषेक के समय होने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ भाड़ के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई । मुख्य रूप से माँ पचरूखा देवी के मंदिर, बड़ी बाजार मठिया स्थित चंद्रमौली महादेव ,बिचलागढ़ हनुमान मंदिर आदि में ऐतिहातन पुलिस की ड्यूटी लगाए जाने की मांग की गई। नगर में वन वें लागू होने के बावजूद अनावश्यक रूप से आड़ी तिरछी बाईक खड़ी करने वालों, कोचिंग सेंटर के बाहर सुबह की पाली में छुट्टी के समय युवकों में आपसी गुटबाजी के चलते आए दिन होने वाले मारपीट की घटना को देखते हुए पुलिस गश्ती की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई। एस आई आशुतोष मद्धेशिया, पचरूखा देवी मंदिर के पुजारी नारायण दास, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, महामंत्री राजेश केशरी गुड्डू, सभासद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव,अनिल कुमार केशरी,शांतिल गुप्ता, रमेश मणिक,सूरज केशरी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments