Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शौचालय के टैंक के अंदर गिरने से तीन वर्षीय बालक की मौत

  


 रेवती (बलिया)। नगर पंचायत रेवती के वार्ड नंबर 7 निवासी राकेश गुप्ता का तीन वर्षीय बालक शौर्य शनिवार की सायं 7 बजे घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया। बालक के लापता होने पर किसी अनहोनी की आशंका से दर्जनों बाईक पर सवार होकर परिजनों सहित मुहल्ले के युवक बालक की तलाश में पूरे नगर के वार्डों सहित आस पास के क्षेत्रों की परिक्रमा करते रहे। सोशल मीडिया के आधा दर्जन से अधिक ग्रुप में बालक की फोटो शेयर कर लोगों से पता लगाने के संबंध में सहयोग की अपील की गई। सभी संभावित जगहों पर पता नही चलने पर रात साढ़े ग्यारह बजे बालक के पिता राकेश गुप्ता की निगाह घर से सटे चाचा हीरालाल गुप्ता के घर के दरवाजे के सामने शौचालय के खुले टंकी की तरफ गई। शक होने पर रात में ही शौचालय साफ करने वाले टैंक मंगा कर पाईप से शौचालय की सफाई शुरू कराई गई तो बालक का शव टंकी से बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बालक से बड़ा 7 वर्षीय ऋषभ नाम का बड़ा भाई है। घटना के बाद बालक की माता सीता देवी का रोते रोते बुरा हाल है। नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा नेता मांडलू सिंह, सभासद शत्रुघ्न ठाकुर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता,सतीष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में राकेश गुप्ता के घर पहुंच कर लोगों ने घटना के संबंध में शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी।


पुनीत केशरी

No comments