बीटीसी की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव, सुसाइड नोट में परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप
डायट परिसर के जर्जर भवन में मिला शव, पुलिस ने जांच शुरू की
बलिया। रसड़ा थाना क्षेत्र के पकवाइनार स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में बुधवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बीटीसी छात्रा प्रिया गिरी (23 वर्ष) का शव जर्जर भवन में फंदे से लटका मिला। मृतका जिले के पकवाइनार के समीप नर्सिंग स्थान निवासी सुरेंद्र गिरी की पुत्री थी और पास ही के एक निजी स्कूल में बीटीसी की पढ़ाई कर रही थी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग, संस्थान के कर्मचारी और पुलिस पहुंच गई। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें प्रिया ने अपने परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
कोतवाल विपिन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और छात्रा के मोबाइल की भी तकनीकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सकेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
By- Dhiraj Singh
No comments