बलिया में पुलिस मुठभेड़ में 25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 17 जुलाई 2025 को रात्रि 02:37 बजे रेकुआ नसीरपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल सवार ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा ने इस संबंध में वीडियो बयान जारी कर बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान सतीश सैनी (25 वर्ष), पुत्र स्व. मुन्ना सैनी, निवासी गुठौली, थाना बांसडीह रोड, बलिया के रूप में हुई। सतीश पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था। पूछताछ में पता चला कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 20 मई और 4 जून 2025 को पकड़ीडीह में देशी शराब की दुकान से शराब की पेटियां, नकदी और स्कैनर चुराया था। इसके अलावा, 9 मई 2025 को थाना गडवार से मोटरसाइकिल (UP60W4665) चोरी और 24 मई 2025 को जमुआँव नहर पुलिया के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने सतीश के कब्जे से एक .315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक हीरो स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को इलाज के लिए सदर अस्पताल बलिया ले जाया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
By- Dhiraj Singh
No comments