Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रतसर पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक संपन्न




रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में मोहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण व सकुशल तरीके से संपन्न कराने के लिए मंगलवार के दिन चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक,समाजसेवी और विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

क्षेत्र में आगामी 07 जुलाई को मुस्लिम धर्म के मोहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण सकुशल तरीके से संपन्न कराने के लिए चौकी परिसर में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने अपील की कि सभी लोग मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण व सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाएं।व्यसनों से बचें,कोई नई परंपराएं न शुरू की जाए। पुरानी जगह पर जहां-जहां ताजिया रखी जाती हैं, वहीं पर रखी जाए। साथ ही यह भी कहा कि पूर्व मे जिस रास्ते से जुलूस निकलता रहा है उसी रास्ते से जुलूस निकाला जाए। उन्होंने क्षेत्र वासियों से इस पर्व पर सहयोग करने की अपील की। कहा कि झंडों की ऊंचाई तय मानकों से अधिक न हो।किसी भी तरह की अफवाह या गड़बड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को दें।सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।

चौकी प्रभारी पवन कुमार ने स्पष्ट कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।वही उपस्थित लोगों से त्यौहार के समय होने वाली समस्याओं के विषय में जानकारी ली गई। इस मौके पर ईओ मृदुल कुमार सिंह,कूंज प्रताप सिंह,पंचमी राम,रमाकांत गुप्ता, बेचू,अरविंद राम, फैजी अहमद सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट :धनेश पाण्डेय

No comments