एसडीएम ने चौपाल में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
रेवती (बलिया) । विकास खंड रेवती के विशुनपुरा ग्राम पंचायत स्थित ग्राम सचिवालय पर आयोजित चौपाल में एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी ने लोगों की समस्याओं को सुना । ज्यादातर मामले राजस्व से संबंधित थे। निस्तारण का आश्वासन दिया। गांव निवासी बृजेश सिंह, जनार्दन सिंह, राजन सिंह व मिथिलेश के बीच राजस्व, जमीन संबंधी मामलें को मौका मुआयना कर समाधान हेतु संबंधित लेखपाल को निर्देशित किया। नव निर्मित ग्राम सचिवालय की सुव्यवस्थित व्यवस्था के लिए ग्राम प्रधान की प्रशंसा की। इस मौके पर प्रधान अर्जुन सिंह चौहान, पंचायत सहायक सौरभ सिंह, लेखपाल विवेक यादव, रोजगार सेवक रामनारायण यादव आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments