टुटवरी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
बलिया। टुटवरी में दलित नाबालिग बालिका के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में कार्रवाई न होने से आक्रोशित जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने किया।
प्रदर्शन के दौरान उमाशंकर पाठक ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक न तो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और न ही पीड़ित परिवार को कोई मुआवजा या सुरक्षा दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि आरोपी खुद कोर्ट में जाकर समर्पण कर रहे हैं।
जिलाध्यक्ष ने बलिया के जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि रसड़ा में किसी महंथ के साथ विवाद होता है तो तत्काल डीएम और एसपी वहां पहुंच जाते हैं, लेकिन टुटवरी जैसी जघन्य घटना के बाद भी आज तक पीड़ित परिवार से मिलने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।
उन्होंने यह भी कहा कि जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जनसमस्याओं को लेकर 'पोल खोल पदयात्रा' निकालते हैं तो उन पर और कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज किए जाते हैं।
प्रदर्शन में हीरा राम, हरीश कुमार, लड्डू त्यागी, कोकिल राम, अखिलेश कन्नौजिया, अमरनाथ पासवान, लालू राम, मिर्धा, सूरज राम, संतोष कुमार, अरुण कुमार भारती, पवन कुमार, नागेंद्र कुमार, जोगिंदर कुमार, वीर बहादुर, श्रीकांत राम, राजदेव राम, परशुराम, राघवेंद्र राम, उषा सिंह, सारिका जायसवाल, राजनारायण उपाध्याय, जैनेंद्र पांडे मिंटू, अबुल फैज, सागर सिंह राहुल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश उर्फ मुन्ना उपाध्याय ने किया।
By- Dhiraj Singh
No comments