ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, दोनों की मौत
बलिया : शहर कोतवाली क्षेत्र के जमानिया मोड़ तिराहे के पास एक निजी अस्पताल के सामने मंगलवार को तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक आदर्श बाजार निवासी किशन प्रजापति (22) और भड़सर गांव निवासी अभिषेक गुप्ता (23) बाइक से अस्पताल में किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, बाइक घुमाने के दौरान दोनों ट्रक की चपेट में आ गए और पहिए के नीचे कुचल गए। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज भेजा, लेकिन रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि चालक की तलाश जारी है।
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। किशन के पिता जय प्रकाश, मां प्रेमलता और बहन निशा अस्पताल पहुंचे, जहां वे बिलखते रहे। किशन एमकॉम के बाद बीबीए की तैयारी कर रहा था। वहीं, अभिषेक अपनी ननिहाल में रहता था और उसके पिता संतोष, मां इंदू देवी और बहन सलोनी सहित परिवार वाले शव देखकर फूट-फूटकर रोए। दोनों अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे, जिससे परिवार पर गहरा सदमा है।
By- Dhiraj Singh
No comments