Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नमामि गंगे वेटलैंड योजना के तहत मत्स्य पालन, क़ृषि विकास, कुकुट पालन से संबंधित दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न



रेवती (बलिया) नवामि गंगे वेटलैंड योजना के तहत विसुनपुरा ग्राम में दहताल से सटे खोडाबीर बाबा के स्थान पर मत्स्य पालन, क़ृषि विकास, कुकुट पालन आदि से संबंधित दो दिवसीय कार्यशाला वानिकी प्रभाग रेंज बांसडीह के तत्वावधान में आयोजित की गई। 

बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर से आए पर्यावरणविद भुनेश्वर पांडेय ने नमामी गंगे योजना की चर्चा करते हुए बताया कि गंगा  सबसे बड़ी व पवित्र नदी के साथ देश के करोडों लोगों की जीवन रेखा है। इससे सिंचाई,मछली पालन, पर्यटन, पूजन, धार्मिक आदि कार्य होता है। नदी के किनारे गंदगी, कूड़ा करकट फेके जाने से नदी की स्वच्छता घटती जा रही है। इसकी पवित्रता व स्वच्छता को हमें बरकरार रखना है। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी बांसडीह विनोद तिवारी,पवन तिवारी, मनोज कुमार उपाध्याय,एडीओ क़ृषि अवनीश कुमार, पशु चिकित्साधिकारी डा. मनोज राव, प्रधानाचार्य कृष्णदेव मिश्र आदि मौजूद रहे।



पुनीत केशरी

No comments