मोदी योगी के नेतृत्व में हो रहा है देश व प्रदेश का विकास : पूर्व सांसद भरत सिंह
बलिया : डबल इंजन की सरकार देश व प्रदेश का विकास तेजी से कर रहे हैं अगर विकास की गति यही रही तो जल्द ही भारत विकसित भारत बन जाएगा । यह उद्गार भाजपा के पूर्व मंत्री पूर्व सांसद भारत सिंह के हैं जो सोमवार की देर शाम बैरिया डाकबंगला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने ने कहा के प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में चार करोड लोगों को अब तक पक्का आवास उपलब्ध कराया जा चुका है 3 करोड़ आवास बनाकर तैयार होने को है। उन्होंने कहा कि 82 करोड़ जनता को सरकार कई वर्षों से निःशुल्क खाद्यान उपलब्ध करा रही है यह भारत के लिए ही नहीं पूरे विश्व के लिए एक रिकॉर्ड है अब कोई या नहीं कह सकता कि हम भूखे पेट सोए हैं। जवाहरलाल नेहरू से लेकर अब तक देश के कई प्रधानमंत्री हुए किंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य करके दिखा दिए हैं वह अब तक किसी ने नहीं किया । पूरे संसार में भारत का मान बढ़ा है कलतक जो देश भारत को आंखे दिखाते थे आज भारत के सामने घुटने टेक रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए पूर्व सांसद भरत सिंह ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सेवा विश्व के सर्वोत्तम सेनाओं में से एक है यह प्रमाणित हो गया है। भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था का राज कायम करने में योगी जी का कोई सानी नहीं है उनके बेहतर शासन के लिए ही पूरे देश के मुख्यमंत्रियों में योगी जी जनता की पसंद नम्बर एक बन चुके है। सभी प्रान्त की जनता चाहती है कि हमारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा हो उत्तर प्रदेश में पिछले 8 वर्षों में एक भी दंगा नहीं हुआ यह उत्तर प्रदेश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। बेहतर कानून व्यवस्था और व्यवस्थित शासन योगी जी की उपलब्धि है।
By- Dhiraj Singh
No comments