Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों ने की सीआरपीएफ जवान की पिटाई, सात गिरफ्तार

 



 मिर्जापुर। रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ कांवड़ियों ने सीआरपीएफ जवान की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। विवाद प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित बुकिंग कार्यालय के पास हुआ। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी हरकत में आई और सात कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें चार नाबालिग शामिल हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के खुटहां गांव निवासी सीआरपीएफ जवान गौतम अपनी ड्यूटी पर मणिपुर जाने के लिए ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पकड़ने रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। उनके साथ उनका पुत्र और एक साथी भी था। सुबह करीब 9:40 बजे जवान का साथी कोई सामान लेने चला गया, इसी दौरान वहां मौजूद कांवड़ियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।


विवाद इतना बढ़ गया कि कांवड़ियों ने जवान पर हमला कर दिया और जमीन पर गिराकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। जवान का पुत्र बीच-बचाव के लिए पहुंचा, लेकिन कांवड़ियों ने दोबारा हमला कर जवान को फिर से पीट दिया।


रेलवे कर्मचारियों ने बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल


रेलवे स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने कर्मचारियों को मौके पर भेजा, जिन्होंने किसी तरह मामला शांत कराया। मारपीट के बाद कांवड़िए स्टेशन से बाहर भाग निकले। इस बीच घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के आधार पर आरपीएफ और जीआरपी ने छानबीन शुरू की और शाम तक सात कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया।


चार नाबालिग, तीन बालिग आरोपी


गिरफ्तार किए गए कांवड़ियों में चार नाबालिग हैं। बालिग आरोपियों की पहचान सत्यम, अभिषेक साहू (दोनों निवासी फतहां, कोतवाली शहर) और अभय तिवारी (निवासी कजरहवा पोखरा) के रूप में हुई है। तीनों का चालान कर दिया गया है। वहीं नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।


विवाद का कारण अस्पष्ट, टिकट या नशे को लेकर कहासुनी की चर्चा


घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि स्टेशन पर यह चर्चा है कि टिकट को लेकर या गांजा मांगने को लेकर कहासुनी हुई थी। सीआरपीएफ जवान ने थाने में तहरीर देकर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से अपनी ड्यूटी के लिए रवाना हो गया।


आरपीएफ का बयान


> "सीआरपीएफ जवान की शिकायत पर सात कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें चार नाबालिग हैं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।"

— चमन सिंह तोमर, प्रभारी, आरपीएफ, मिर्जापुर




By- Dhiraj Singh

No comments