Breaking News : छह साल की मासूम का शव 20 घंटे बाद तालाब से बरामद, डूबने से मौत की आशंका
भदोही : गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के बिरनई गांव में सोमवार शाम लापता हुई छह वर्षीय आकांक्षा यादव का शव मंगलवार दोपहर गांव के स्कूल के पास तालाब से बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है।बिरनई गांव निवासी रामलाल यादव की बेटी आकांक्षा (6), जो प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी, सोमवार शाम स्कूल के पास मैदान में खेलने गई थी। उसके साथ पड़ोस का लड़का रवि भी था। रवि के लौटने पर उसने बताया कि आकांक्षा ने थोड़ी देर बाद आने की बात कही थी। देर रात तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एएसपी शुभम अग्रवाल और सीओ चमन सिंह चावड़ा के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड और ड्रोन की मदद से तलाश शुरू की। मंगलवार दोपहर करीब 1:45 बजे आकांक्षा का शव तालाब में मिला।शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आकांक्षा अपने भाई शिवांश और बहन संध्या से छोटी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि रात 10 बजे बच्ची के लापता होने की सूचना मिली थी। सुबह 8 बजे से तलाश शुरू की गई और शव तालाब से बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा, लेकिन प्रथम दृष्टया डूबने से मौत प्रतीत होती है।
By- Dhiraj Singh
No comments