विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष से मारपीट और जान से मारने की धमकी
जौनपुर : नगर के ओम शांति गली निवासी विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष व व्यवसायी सुशील सेठ बागी के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।सुशील सेठ बागी, जो रामलीला समिति के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं, ने बताया कि 6 जुलाई को रामलीला भवन में समिति की बैठक के दौरान काउंसलिंग हो रही थी। बैठक खत्म होने के बाद कुछ लोग बिना अनुमति भवन में घुस आए और मां-बहन की गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। एक व्यक्ति ने उनका गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी। सुशील ने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई।उन्होंने बताया कि घटना के बाद से उनका परिवार डर के साये में जी रहा है और धमकियां लगातार मिल रही हैं। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू की है। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में है, हालांकि अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं जोरों पर हैं।
By- Dhiraj Singh
No comments